भारतीय व्यंजनों की आसान रेसिपी

पिज़्ज़ा तो बहुत खाया होगा मगर आलू का पिज़्ज़ा कभी नहीं खाया होगा आलू पिज़्जा की बिल्कुल नई रेसिपी।

0 112

पिज्जा एक ऐसी चीज है, जिसके बारे में सुनते ही, बच्चे और बड़ों के मुंह में पानी आ जाता है। इटली का यह व्यंजन एक गोल, चपटी गेहूं या मैदे के आटे (खमीरी आटा) से बनाया जाता है, जिसमें ऑलिव्स, प्याज, एंकोवीज, तरह-तरह की सब्जियों को डाला जाता। चीज इसमें मेन इंग्रीडिएंट होता है, तो इसके स्वाद को और बढ़ाता है।

सामग्री

  • 2-3 ग्रेट किए हुए पहाड़ी आलू
  • 2-4 तेल
  • 1 चम्मच ओरेगेनो
  • 1/2 चम्मच चिल्ली फ्लेक्स
  • शिमला मिर्च
  • प्याज
  • टमाटर
  • बेबी कॉर्न
  • मशरूम
  • नमक स्वादानुसार
  • टोमेटो केचप
  • आधा कप चीज
  • 1 हरी मिर्च

विधि

Step 1
एक पैन में ग्रेट किया हुआ आलू फैला लें और उसे दोनों तरफ से क्रिस्पी होने तक पका लें।
Step 2
अब इसमें टोमेटो सॉस लगाएं और चीज डालें। इसके बाद इसमें स्लाइस की हुई सब्जियों की टॉपिंग्स डालें। फिर थोड़ा सा चीज और कटी हुई हरी मिर्च डालें।
Step 3
इसे ढककर मीडियम आंच पर तब तक पकाएं, जब तक चीज पिघल न जाएं।
Step 4
आपका क्रिस्पी पोटैटो पिज्जा तैयार है, इसे गर्मागर्म सर्व करें।
Leave A Reply

Your email address will not be published.