इतनी स्वादिष्ट बेसन गट्टे की सब्जी जो मुँह में जाते ही घुल जाये और स्वाद भूल न पायें
क्यों न घर पर गट्टे की सब्जी ही बना ली जाए। यह डिश राजस्थान की स्पेशल है। बेसन और कई तरह के मसालों से बनी यह गट्टे की सब्जी खाते समय उंगलियां चाटने से खुद को रोक नहीं पाएंगें।
- Advertisement -
बेसन गट्टे की सब्जी के लिये आवश्यक सामग्री
गट्टे बनाने के लिये
- बेसन 2 कप
- तेल 1 टेबल स्पून
- खाना वाला सोडा 2चुटकी
- नमक स्वादानुसार
- अजवाइन 1/4छोटी चम्मच
- खड़ी धनिया 1 चम्मच
- Advertisement -
सब्जी की तरी बनाने के लिये
- प्याज़ 2 मध्यम आकार के
- अदरक 1 इंच लम्बा टुकड़ा
- ताजा दही आधा कप
- तेल 2 टेबल स्पून
- हींग 1 चुटकी
- जीरा 1/2 छोटी चम्मच
- हल्दी पाउडर 1/4छोटी चम्मच
- धानियाँ पाउडर 1 छोटी चम्मच
- लाल मिर्च पाउडर – 1/4 छोटी चम्मच
- गरम मसाला 1/4 छोटी चम्मच
- नमक स्वादानुसार
- हरा धनियाँ 1 चम्मच (बारीक कटा हुआ)
बेसन गट्टे की सब्जी बनाने की विधि
- बेसन को छान कर किसी बर्तन में निकालिये, तेल, नमक, सोडा, अजवाइन और धनिया को कूट के मिला दीजिए.
- गुनगुने पानी की सहायता से नरम परांठे बनाने के जैसा आटा गूंथ लीजिये. गुंथे हुये आटे को 10 मिनिट के लिये ढककर रख दीजिये.
- अब इस बेसन के आटे से छोटी लोई तोड़िये उससे करीब 4 इंच लम्बी बेलनाकार आकृ्ति के पतले रोल बना लीजिये. सारे बेसन से इसी तरह के रोल बना लीजिये.
- किसी बर्तन में करीब 5 कप पानी (इतना पानी जिसमें बेसन के रोल उबाले जा सकें) डालिये और गैस पर उबालने रख दीजिये.
- जब पानी में तेज उबाल आ जाए तब बेसन के रोल उबलते पानी में डाल दीजिये और 15 मिनिट तक उबलने दीजिये इसके बाद गैस बन्द कर दीजिये.
- पानी से उन बेसन के रोल को कलछी की सहायता से निकाल कर एक प्लेट में रख दीजिये,
- बचा हुआ पानी फेकिए नहीं सब्जी की तरी में काम आ जायेगा.
- गट्टे ठंड़े होने के बाद उन्हें आधा इंच के टुकड़ों में काट लीजिये.
- प्याज़ अदरक लहसुन बारीक काट लीजिए
- दही को अच्छे से फैट लीजिए.
- कढ़ाई में एक टेबिल स्पून तेल डालिये. तेल गरम होने पर हींग और जीरा डाल दीजिये. जीरा ब्राउन हो जाय तब प्याज़ डालिए प्याज़ सुनहरा होने पर अदरक और लहसुन डाल कर थोडा और भूनिए
- उसमें हल्दी पाउडर, धनियाँ पाउडर डाल दीजिये, इसके बाद इसमें कटे हुए गट्टे मिला कर धीमी आंच पर सुनहरा होने तक भूनिए
- भुने हुए गट्टे में फिटा हुआ दही, लाल मिर्च, गरम मसाला डाल दीजिये और बचा हुआ पानी दाल दीजिए.
- अगर तरी आपको गाढ़ी लगे तो आप उसमें थोडा और पानी डाल दीजिये. तरी में स्वादानुसार नमक डाल दीजिये.
- सब्जी में उबाल आने के बाद 2- 3 मिनिट तक उबलते रहने दीजिये.
- बेसन के गट्टे की सब्जी बन चुकी है गैस बन्द कर दीजिये और इसमें हरा धनिया डालकर रोटी या चावल के साथ परोसिये.
- Advertisement -