भारतीय व्यंजनों की आसान रेसिपी

चॉकलेट मड पाई खाकर भूल जाएंगे केक का स्वाद

0 119

मीठा खाने की क्रेविंग शांत करने के लिए चॉकलेट केक (Chocolate Cake) तो आपने कई बार खाया ही होगा. लेकिन क्या आपने कभी चॉकलेटी मड पाई (Chocolate Mud Pie) टेस्ट की है. चॉकलेटी मड पाई बनाने के लिए चॉकलेट केक, फ्रेश क्रीम, रोस्टेड ड्राई नट्स और चॉकलेट सॉस का इस्तेमाल किया जाता है. अगर आपको ज्यादा चॉकलेट पसंद है तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं चॉकलेटी मड पाई की रेसिपी…

चॉकलेट मड पाई बनाने की सामग्री:
2 बाउल डार्क चॉकलेट
1 बाउल चॉकलेट केक
21/4 चम्मच फ्रेश क्रीम
1/2 बाउल रोस्टेड ड्राई नट्स
11/2 चम्मच चॉकलेट सॉस
ब्लूबेरीज- 10

चॉकलेट मड पाई बनाने की विधि:
-चॉकलेट मड पाई बनाने के लिए सबसे पहले डार्क चॉकलेट को डबल बॉयलर में मेल्ट करें.

-इसके बाद चॉकलेट केक, फ्रेश क्रीम, रोस्टेड ड्राई नट्स और चॉकलेट सॉस को एकसाथ डालकर मिक्स करें.

-सर्विंग ग्लास में डालकर रोस्टेड ड्राई नट्स डालें. डार्क चॉकलेट से गार्निश कर सर्व करें.

-आप चाहें तो ऊपर से ब्लूबेरीज भी डाल सकती हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.