कॉर्न न चीज़ पफ बनाये एकदम नए तरीके से, बच्चे भी मज़े से खाएंगे, सिर्फ मिंटो में अब घर पे आसान रेसिपी से
जब आप एक क्विक एंड इजी स्नैक की तलाश में हों तो ये कॉर्न और चीज़ पफ ऐसे टाइम के लिए एकदम परफेक्ट है. ये बाहर से क्रिस्पी और अंदर से नम होते हैं. इन्हें मसालेदार डिप के साथ पेयर करें और इनका मजा लें.
कॉर्न एंड चीज पफ की सामग्री
- 1 कप मैदा
- 1 कप कॉर्न
- 2 टेबल स्पून मेयोनेज़
- 1/2 कप चीज़
- 1 टी स्पून नमक
- 1 टी स्पून काली मिर्च
- 1 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर