एकदम क्रिस्पी और टेस्टी हनी चिल्ली पोटैटो बनाने का सबसे आसान तरीका
हम जैसे बहुत से लोगों ने रोड साइड चाइनीज़ वैन से चिली पटैटो ट्राई किए हैं। लेकिन अब आप भी इन्हें अपने घर में चुटकियों में बना सकते हैं, जिसे खाकर आप चाइनीज़ वैन को भूल ही जाएंगे। यह बनाने में काफी आसान है इसे आप खुद घर पर ट्राई कर सकते हैं और जब भी आपका मन चिली पोटैटो खाने का हो तो आप इसे सिर्फ 30 मिनट में बनाकर कर खा सकते हैं।
हनी चिली पोटैटो की सामग्री
- आलू के लिएः
- 2 आलू , टुकड़ों में कटा हुआ
- 3-4 टेबल स्पून मक्की का आटा/ मैदा
- स्वादानुसार नमक
- 1 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर
- (डीप फ्राई करने के लिए) तेल
- बेस बनाने के लिएः
- 1 टी स्पून तेल
- 2 (डंठल के साथ कटी हुई) हरी प्याज़
- 1 शिमला मिर्च, टुकड़ों में कटा हुआ
- 1 टेबल स्पून लहसुन का पेस्ट
- 2 टेबल स्पून शहद
- स्वादानुसार नमक
- ¼ टी स्पून सोया सॉस
- 3 टी स्पून सफेद तिल
- 3 टी स्पून चिली सॉस