जब देखोगे ये दम आलू तो कहोगे कि आज ही बनाके खालू
दोस्तों आपने दम आलू तो कई बार खाए होंगे. जो खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होते है. लेकिन ज्यादा लोगों को इसकी सीक्रेट रेसिपी के बारे में पता ही नहीं है. इसलिए आज हम आपको बताने का रहे है कश्मीरी दम आलू रेसिपी इन हिंदी. जिसे हमने पूरी तरह कश्मीरी स्टाइल में बनाना बताया है.
अगर आप हमारे द्वारी बताई पूरी प्रोसेस को फोलो करते है तो आप बहुत ही कम समय में एकदम ढाबे या होटल जैसा Kashmiri Dum Aloo Recipe in Hindi | कश्मीरी दम आलू की सीक्रेट रेसिपी अपने घर पर ही बना लेंगे. तो बिना किसी देरी के जान लेते है कश्मीरी दम आलो बनाने का सही तरीका..
कश्मीरी दम आलू बनाने की आवश्यक सामग्री-
प्याज की ग्रेवी के लिए सामग्री
- प्याज – 3 पीस (½ कप बारीक़ कटा हुआ)
- दालचीनी – 1 टुकड़ा
- लॉन्ग – 2 पीस
- लहसून – 1 चमच कटा हुआ
- अदरक – 1 चमच कटी हुई
- हरी मिर्च – 2 पीस कटी हुई
- कश्मीरी सुखी लाल मिर्च – 2 टुकड़े
- हल्दी – ½ चमच
- नमक – ½ चमच (स्वादानुसार)
कश्मीरी दम आलू बनाने की अन्य सामग्री
- छोटे आलू – 10 से 12 पीस (उबले हुए)
- लाल मिर्च पाउडर – ½ चमच
- नमक – ½ चमच (स्वादानुसार)
- तेल – 4 चमच
- जीरा – 1 चमच
- धनिया पाउडर – 1 चमच
- हल्दी पाउडर – ½ चमच
- गरम मसाला – ½ चमच
- दही – ½ कप
- चीनी – 1 चमच
- कसूरी मेथी – 1 चमच
- धनिया – 2 चमच बारीक़ कटा हुआ
कश्मीरी दम आलू बनाने की विधि
- सबसे पहले हम प्याज की ग्रेवी बनाएंगे। एक पैन में तेल गर्म करे और उसमे दालचीनी, अदरक, लहसून बारीक़ कटी हुई हरी मिर्च, लाल मिर्च, और हल्दी पाउडर डाले और धीमी आंच पर लगभग 1 मिनट तक भुने।
- अब कटा हुआ प्याज और थोड़ा सा नमक डाले और 2 से 3 मिनट तक भुने और गैस बंद कर दे।
- प्याज की ग्रेवी को ठंडा होने के बाद मिक्सी में बिना पानी डाले पेस्ट बना दे या बारीक़ पीस दे।
- अब कश्मीरी दम आलू बनाने के लिए बेबी या छोटे साइज के आलू को बॉईल कर दे। या कुकर में 2 सिटी लगा दे।
- अब आलू को छील दे और चाकू या फोर्क की सहायता से आलू में छोटे-छोटे छेद कर दे।
- अब एक बॉउल में छिले हुए आलू डाले और थोड़ा नमक, मिर्च पाउडर और हल्दी पाउडर लगाके मिला दे।
- एक पैन में 4 – 5 चमच तेल गर्म करे और मसाले वाले आलू 3 से 4 मिनट के लिए मध्यम आंच पर पका दे। आलू को निकलकर एक तरफ रख दे।
- उसी पैन में 1 चमच जीरा और तेजपत्ता डाले, जैसे ही जिर्रा चटकने लगे प्याज का पेस्ट डाले और 1 मिनट तक पकाये।
- अब 1 मिनट बाद थोड़ा हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर, गर्म मसाला, नमक, कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर डालें और अच्छे से मिला दे लगभग 2 से 3 मिनट तक माध्यम आंच पर पकाये।
- गैस की आंच को धीमी करे और दही, चीनी और थोड़ा पानी डाले और अच्छे से मिला दे।
- अब गैस की आंच मध्यम करे, कसूरी मेथी डाले और आलू डाले धीरे-धीरे चमचे की सहायता से मिलाये और 2 से तीन मिनट तक चमचे से हिलाते हुए पकाये जैसे ही ग्रेवी कम हो जाये गैस बंद करके ढ़कन लगा दे।
- अब कश्मीरी दम आलू बनके तैयार है, धनिये की गार्निश करके गर्मागर्म चपाती, नान, या चावल के सर्व करे।