भारतीय व्यंजनों की आसान रेसिपी

सर्दियों में मीठा खाने का है मन तो झटपट बनाएं गुड़ के चावल

0 388

आज मैं आपको गुड़ के मीठे चावल बनाने का सबसे आसान और एकदम सही तरीका बताऊंगी। जिससे आपके चावल का एक-एक दाना खिला-खिला बनेगा और चावल खाने में भी बहुत टेस्टी लगेगे।

बनाने के लिए आवश्यक सामग्री-

1. देसी घी – 3  चम्मच

2. काली मिर्च – 8-10

3. लॉंग – 5-6

4. दालचीनी – 1 छोटा टुकड़ा

5. बादाम – 1/4 कप

6. काजू  – 1/4 कप

7. किशमिश – 2 चम्मच

8. सौफ – 1 चम्मच

9. हरी इलाइची –  4

10. पानी – 2 1/2 कप

11. चावल – 1 कप

12. गुड़ – 1 कप

13. तेजपत्ता – 1

14. सूखा नारियल –  2 बड़े चम्मच पतले स्लाइस मे कटे हुए

बनाने के लिए अनुदेश-

1. गुड़ के चावल बनाने के लिए सबसे पहले चावल को अच्छे से धोकर लगभग 30 मिनट के लिए पानी मे भिगो दीजिए ।

2. गुड़ के चावल बनाने के लिए सबसे पहले एक कुकर मे 2 चम्मच देसी घी डालकर गरम होने के लिए रख  दीजिए ।

3. जब घी गर्म हो जाए तब इसमे लॉंग , दालचीनी का टुकड़ा , तेजपत्ता , हरी इलाइची , काली मिर्च के दाने और सौफ डालकर थोड़ा सा फ्राइ कर ले ।

4. अब इसमे नारियल के स्लाइस , काजू , बादाम और किशमिश डालकर इस सब चीजों को थोड़ा सा फ्राइ कर लीजिए । किसमिश को सबसे आखिर मे डाले क्योंकि यह जल्दी ही फूल कर मोटी हो जाती है ।

5. फिर आप इसमे भीगे हुए चावल डाल कर अच्छे से मिक्स कर लीजिए । अब चावल को घी और ड्राइ फ्रूट के साथ 1 मिनट तक धीमी आंच पर भून लीजिए ।

6. अब इसमे गुड़ का पाउडर और पानी डालकर मिक्स कर दीजिए ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.