भारतीय व्यंजनों की आसान रेसिपी

न्यूट्रिशन से भरपूर पालक पराठा से करें दिन की ‘हेल्दी’ शुरुआत 5/525 min.

0 333

हर कोई चाहता है कि उसके दिन की शुरुआत ‘हेल्दी’ हो. इसके लिए ब्रेकफास्ट में पालक पराठा एक परफेक्ट फूड डिश हो सकती है. पालक में प्रचुर मात्रा में पोषक तत्व मौजूद होते हैं. आमतौर पर बच्चे पालक से दूरी बनाकर रखते हैं. कई बार तो घर के बड़े भी पालक खाना पसंद नहीं करते हैं, ऐसे में घर के सभी सदस्यों को पूरा पोषण मिल सके और नाश्ता भी स्वादिष्ट बने इसके लिए पालक पराठा एक बेहतरीन रेसिपी हो सकती है.

पालक पराठा बनाने के लिए सामग्री
आटा – 2 कप
पालक कटी – 2 कप
अदरक कटा – 1/2 टी स्पून
लहसुन – 3 कलियां
हरी धनिया पत्ती – 2 टेबलस्पून
हरी मिर्च – 1-2
तेल – 3-4 टी स्पून
नमक – स्वादानुसार

पालक पराठा बनाने की विधि
पौष्टिकता से भरपूर पालक पराठा बनाने के लिए सबसे पहले पालक को धोकर उसके डंठल को तोड़ लें. इसके बाद पालक के बारीक-बारीक टुकड़े कर लें. इसके बाद हरी मिर्च, अदरक, लहसुन और हरा धनिया भी बारीक काट लें. अब मिक्सर जार में हरी मिर्च, लहसुन, हरा धनिया और अदरक डालकर पीस लें और पेस्ट तैयार कर लें. इसके बाद एक बर्तन में आटा छान लें. आप चाहें तो पालक को भी पीसकर प्यूरी बना सकते हैं.

आटे में चुटकीभर नमक डालकर अच्छी तरह से मिलाएं. इसके बाद इसमें बारीक कटी पालक और अदरक-लहसुन-हरा धनिया का पेस्ट डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर दें. मिश्रण में 1 चम्मच तेल डालने के बाद थोड़ा-थोड़ा पानी डालते हुए पराठे का आटा गूंथ लें. इसके बाद आटा सैट होने के लिए 15-20 तक अलग रख दें.
तय समय के बाद आटा लेकर एक बार और गूंथ लें. इसके बाद एक नॉनस्टिक पैन/तवा मीडियम आंच पर गर्म करने के लिए रख दें. इस दौरान आटे की समान अनुपात की लोइयां बना लें. एक लोई लेकर उसे पराठे के जैसा गोल या तिकोना बेल लें. जब तवा गर्म हो जाए तो उस पर थोड़ा सा तेल डालकर चारों ओर फैलाएं और पराठा डालकर सेकें. पराठे को पलट पलटकर दोनों ओर से तब तक सेकें जब तक कि वो क्रिस्पी न हो जाए. इसके बाद पराठा प्लेट में उतार लें. इसी तरह सारी लोइयों से पराठे बनाकर सेक लें. नाश्ते के लिए हेल्दी पालक पराठा बनकर तैयार हो चुका है. इसे सॉस, चटनी या दही के साथ सर्व कर सकते हैं.
Leave A Reply

Your email address will not be published.