कभी सोचा नही होगा कि मिक्सर मे बनेगी रेस्टोरेंट से बेहतर कॉफी 2 मिनट मे, आइस्ड कैरामेल कॉफ़ी
सामग्री-
- 1.5 कप स्ट्रॉन्ग कॉफी (3 चम्मच कॉफी को दो कप पानी में उबाल कर बनाएं)
- 1/2 कप कंडेंस मिल्क
- 1/2 कप फुल क्रीम दूध
- 1/2 छोटा चम्मच वनीला एक्सट्रैक्ट (ऑप्शनल)
विधि-
- इसमें ब्लेंडर की जरूरत नहीं पड़ेगी अगर आप थोड़ी देर हाथ से ही ब्लेंड करने की कोशिश करें तो भी ये हो जाएगा।
- आप चाहें तो समय बचाने के लिए सभी इंग्रीडियंट्स (कॉफी को थोड़ा ठंडा हो जाने दीजिएगा) को ब्लेंड करें और बर्फ से भरे ग्लास में डालकर सर्व करें।
- इसमें बिलकुल बरिस्ता वाला स्वाद आएगा। आप फुल क्रीम दूध की जगह हाफ एंड हाफ क्रीम या फिर स्किम्ड मिल्क भी ले सकते हैं।