नवरात्री स्पेशल-कुट्टू की पूरी बनाने की विधि
वैसे तो कुट्टू की पूरी खाने से शरीर में गर्मी उत्पन्न होती है इसलिए कुट्टू की पूरी को दही के साथ खाया जाता है।
नवरात्रि, शिवरात्रि और एकादशी के व्रत में एकदम सात्विक भोजन खाया जाता है। व्रत के दौरान कुट्टू के आटे का सेवन किया है। नवरात्रि के दौरान कुट्टू के आटे से कई तरह के पकवान बनाएं जा सकते हैं लेकिन आज हम आपको कुट्टू के आटे की पूरी की रेसिपी बताने जा रहे हैं। इसे बनाना काफी आसान है। वैसे तो कुट्टू की पूरी खाने से शरीर में गर्मी उत्पन्न होती है इसलिए कुट्टू की पूरी को दही के साथ खाया जाता है। इसके अलावा आप कुट्टू की पूरी को आलू की सब्जी के साथ भी खा सकते हैं।
कुट्टू की पूरी की सामग्री
- 240 ग्राम कुट्टू का आटा
- 125 ग्राम (उबालकर छीलें हुए साथ ही मैश किए हुए) आलू
- 1 टी स्पून सेंधा नमक
- (आटा गूंथने के लिए) पानी
- (डीप फ्राई करने के लिए) घी
- (डस्टिंग के लिए ) आटा