Best Healthy and Vegetarian Recipes

झटपट बनने वाली लहसुन की चटनी दो रोटी की जगह चार रोटी खाओगे

0 1,847

- Advertisement -

लहसुन की चटनी बनाने के लिये सामग्री और विधि

लहसुन की चटनी बनाने के लिये सामग्री सामग्री

- Advertisement -

  • 1 कप छिले हुए लहसुन
  • 1 बड़ा चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  • 1 छोटा चम्मच तीखी लाल मिर्च (ऑप्शनल)
  • 1 छोटा चम्मच तेल
  • 1 छोटा चम्मच नमक

लहसुन की चटनी बनाने की विधि

  • लहसुन को दरदरा कूट ले या मिक्सी में डाल के थोडा मोटा मोटा पीस ले, (बारीक पेस्ट नहीं बनाना है)
  • पैन में तेल डाल के गरम करे फिर लहसुन डाल के कुछ सेकंड के लिए भूने|
  • दोनों तरह की मिर्च का पाउडर और एक बड़ा चम्मच पानी डाल के पकाए|
  • नमक डाल के मिला दे जब सारा पानी सूख जाये तो गैस बंद कर दे और चटनी को ठंडा हो जाने दे|
  • ठंडा हो जाने के बाद लहसुन की चटनी को बेसन की रोटी, बाजरे की रोटी या फिर दाल चावल के साथ सर्वे करे|
  • इसे स्टोर करके 15 दिनों तक खा सकते है|

 

- Advertisement -

Now Read Recipes in English Also Click Here

Leave A Reply

Your email address will not be published.