भारतीय व्यंजनों की आसान रेसिपी

मक्के के आटे का हलवा जो सूजी बेसन के हलवे को भी टक्कर देगा एक बार जरूर बनाकर देखें

0 153

मक्के के आटे सिर्फ रोटियां ही नहीं बनतीं बल्कि इससे महेरी, लापसी, और अनेकों तरह के परम्परागत खानपान बनाये जाते हैं.   आज मक्के के आटे का राजस्थानी हलवा बना कर देखिये, सभी को बहुत पसंद आयेगा.

आवश्यक सामग्री –

  • मक्का का आटा – 1/2 कप  (80 ग्राम)
  • घी – 1/3 कप (70 ग्राम)
  • चीनी – 1/2 कप ( 120 ग्राम)
  • काजू – 10-12
  • बादाम -10-12
  • छोटी इलायची – 4 -5
  • सूखा नारियल – 2 टेबल स्पून बारीक कटा हुआ
  • किशमिश – 1 टेबल स्पून, डंठल हटा दीजिये.

विधि –

पैन में घी डाल कर गरम कीजिये. घी के हल्का गरम होने पर मक्के का आटा डाल दीजिए. धीमी और मध्यम आंच पर आटे को लगातार चलाते हुये, हल्का ब्राउन होने और अच्छी महक आने तक भून लीजिये.

अब इसमें 1½  डेढ़ कप पानी डाल दीजिए और चीनी डाल कर अच्छी तरह से मिला दीजिए और मध्यम आग पर पकने दीजिए और तब तक पकाएं जब तक कि हलवा गाढ़ा न हो जाए.

काजू और बादाम को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लीजिए, इलायची छिलकर कूट कर पाउडर बना लीजिए.
हलवे के गाढा़ होने पर इसमें नारियल, बादाम, काजू, किशमिश और इलायची का पाउडर डालकर सभी चीजों को अच्छे से मिला दीजिए. थोड़े से कटे काजू बादाम बचा कर रखें उन्हैं बाद में हलवे के ऊपर डालिये.

मक्के के आटे का स्वादिष्ट हलवा बनकर के तैयार है, इसे प्याले में निकाल लीजिए.  ऊपर से थोडा़ सा घी और कटे हुये काजू, बादाम डालकर, सजाइये, परोसिये और खाइये.

Leave A Reply

Your email address will not be published.