भारतीय व्यंजनों की आसान रेसिपी

व्रत में बनाएं सिंघाड़े के आटे के पकोड़े, जानें रेसिपी

0 131

सावन में सोमवार के व्रत तो कई महिलाएं लगती हैं। ऐसे में बहुत सी खाई जा सकती हैं और कुछ चीजों का सेवन करने की मनाही होती है। भगवान शिव की पूजा में आप भी व्यस्त रहती हैं और फिर व्रत का प्रसाद और अपने लिए शुद्ध फलाहारी खाना बनाना भी बड़ा टास्क हो जाता है। हां व्रत का मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि आप अच्छा कुछ नहीं खा सकती हैं।आप व्रत में भी लहसुन और प्याज को बिना हाथ लगाए अच्छा और टेस्टी खाना बना सकती हैं। अगर आप ऐसे में स्नैक्स बनाने की सोच रही हैं तो आप बेसन की जगह सिंघाड़े के आटे का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह हेल्दी भी होगा और व्रत के लिए एकदम परफेक्ट भी है। सबसे बढ़िया बात यह है कि बेसन के टेस्ट से थोड़ा अलग टेस्ट आपको मिलेगा।

सामग्री

  • 200 ग्राम सिंघाड़े का आटा
  • 1/2 छोटा चम्मच सेंधा नमक
  • 1 कप पानी
  • 2 उबले आलू
  • 1 चम्मच धनिया पत्ता बारीक कटा
  • 1 छोटा चम्मच रोस्टेड मूंगफली
  • चुटकी भर जीरा पाउडर
  • 1 बारीक कटी हरी मिर्च
  • 1/2 छोटा चम्मच अमचूर
  • तलने के लिए तेल

विधि

Step 1
एक बाउल में सिंघाड़े के आटे,नमक और पानी को डालकर घोल बना लें।
Step 2
एक दूसरे बाउल में आलू, हरी मिर्च, धनिया, जीरा पाउडर, रोस्टेड मूंगफली, धनिया, नमक डालकर मिला लें।
Step 3
एक कढ़ाही में तेल गर्म करें। इस मिश्रण की पकोड़ियां बनाएं और उसे सिंघाड़े के आटे में डालकर तल लें। गर्मागर्म चाय के साथ इनका आनंद उठाएं।
Leave A Reply

Your email address will not be published.