भारतीय व्यंजनों की आसान रेसिपी

घर पर बनाएं बाजार जैसा क्रिस्‍पी और टेस्‍टी ‘मेदू वड़ा’

0 116

साउथ इंडियन फूड अमूमन सभी को पसंद होता है। खासतौर पर लोग साउथ इंडियन खाना खाने के लिए रेस्टोरेंट जाते हैं। ज्‍यादातर लोगों को इडली और मेदू वड़ा सांभर बहुत पसंद होता है। इडली तो घर पर भी आसानी से बनाई जा सकती है, मगर बात जब मेदू वड़ा की होती है तो कई लोग इसे बनाने का प्रॉसेस नहीं जानते हैं तो कई लोगों को इसे बनाना कठिन लगता है। लेकिन मेदू वड़ा बनाना कठिन नहीं है। आप कुछ आसान स्‍टेप्‍स को फॉलो करके इसे घर पर ही बना सकती हैं।

सामग्री

  • 1 कप धुली उड़द दाल
  • 1 छोटा चम्‍मच अदरक बारीक कटी हुई
  • 1 बड़ा चम्‍मच धनिया पत्‍ती बरीक कटी हुई
  • 3-4 हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  • 1/4 छोटा चम्‍मच काली मिर्च पाउडर
  • चुटकी भर हींग
  • नमक स्‍वादानुसार
  • तलने के लिए तेल

विधि

Step 1
सबसे पहले उड़द की दाल को 5-6 घंटे के लिए पानी में भिगो लें। दाल के फूलने पर उसे साफ पानी से वॉश करें।
Step 2
अब दाल में काली मिर्च, हींग और नमक डालें। इस मिश्रण को मिक्‍सर ग्राइंडर में पीस लें और एक स्‍मूद पेस्‍ट तैयार करें।
Step 3
अब आप इस पेस्‍ट में हरी मिर्च, धनिया पत्‍ती और बारीक कटी हुई अदरक डालें। साथ ही पेस्‍ट को अच्‍छे से फेंट लें।
Step 4
अब कढ़ाई में तेल गरम करें और वड़े बनाएं। आसानी से वड़े तैयार करने के लिए आप हाथों में प्‍लास्टिक के ग्‍लव्‍स पहने और उन पर तेल लगा लें। ऐसा करने पर वड़े बनाने में बहुत आसानी होगी।
Step 5
वड़े को पहले तेज आंच पर और बाद में धीमी आंच पर तलें। हल्‍का भूरा होने पर वड़े को कढ़ाही से निकाल कर टिशु पेपर पर रख लें।
Step 6
इसके बाद आप गरम-गरम वड़ों को सांभर और चटनी के साथ परोस सकती हैं।
Leave A Reply

Your email address will not be published.