होटल से भी ज़्यादा टेस्टी काजू पनीर करी
यह एक नॉर्थ इंडियन स्वादिष्ट करी है, जोकि काजू और पनीर से बनाई जाती है। यह क्रीमी ग्रेवी वाली रेसिपी मुख्यतः गार्लिक नान, रोटी और चपातियों के साथ परोसी जाती है। यह रेसिपी बहुत ही साधारण है और इसे बनाना भी आसान है। इस रेसिपी को रसोई में मौजूद साधारण सामग्रियों से बनाया जा सकता है।
सामग्री
- 2 टेबल स्पून तेल
- 12 क्यूब पनीर
- 2 टेबल स्पून काजू
- 1 टी स्पून बटर
- 1 करीपत्ता
- 3 लौंग
- 2 इलायची
- 1 टी स्पून जीरा
- 1 प्याज, बारीक कटा हुआ
- 1 टी स्पून अदरक-लहसुन पेस्ट
- ½ टी स्पून हल्दी
- 1 टी स्पून कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
- 1 टी स्पून धनिया पाउडर
- ¼ टी स्पून जीरा पाउडर
- ¼ टी स्पून गरम मसाला
- 1 टी स्पून नमक
- 1½ कप टमाटर प्यूरी
- 2 टेबल स्पून काजू पेस्ट
- 2 टेबल स्पून क्रीम / मलाई
- ¼ कप पानी
- 1 टी स्पून कसूरी मेथी, पिसी हुई
- 2 टेबल स्पून धनिया, बारीक कटा हुआ
अनुदेश
-
सबसे पहले एक कढ़ाई में 2 टेबलस्पून तेल गर्म करें और 12 टुकड़े पनीर को तब तक भूनें जबतक इसका रंग ना बदल जाए।
-
अब भुने हुए पनीर को एक तरफ रख दें।
-
अब उसी तेल में 2 टेबलस्पून काजू लें और सुनहरा भूरा होने तक भूनें।
-
जब काजू सुनहरे भूरे हो जाएं, तो उन्हें निकाल कर अलग रख दें।
-
अब 1 टीस्पून बटर डालें और 1 करीपत्ता, 3 लौंग, 2 इलायची और 1 टीस्पून जीरा डालकर भूनें।
-
इसमें 1 प्याज, 1 टीस्पून अदरक लहसुन (जिंजर गार्लिक) पेस्ट डालकर सुनहरा भूरा होने तक भूनें।
-
इसके बाद आँच को धीमा रखें और ½ टीस्पून हल्दी, 1 टीस्पून मिर्च पाउडर, 1 टीस्पून धनिया पाउडर, ¼ टीस्पून जीरा पाउडर, ¼ टीस्पून गरम मसाला और 1 टीस्पून नमक डालें।
-
अब इसे धीमी आँच पर इसमें से खुशबू आने तक पकाएं।
-
इसमें 1½ कप टमाटर प्यूरी डालें और अच्छे से मिलाएं। टमाटर प्यूरी बनाने के लिए 3 पके हुए टमाटरों को ब्लेंडर में डालकर स्मूद पेस्ट बना लें।
-
अब इसे ढक दें और 10 मिनट तक पकाएं या फिर जब ये बर्तन से अलग होने लगे तब तक पकाते रहें।
-
इसके बाद, 2 टेबलस्पून काजू पेस्ट डालें और इसे तब तक पकाएं जब तक कि इससे तेल अलग होने लग जाए।
-
इसमें 2 टेबलस्पून क्रीम भी डालें और धीमी आँच पर पकाएं।
-
अब इसमें ¼ पानी डालें और जरूरत के हिसाब से गाढ़ा होने तक इसे अच्छे से मिलाएं।
-
इसके बाद इसमें भुना हुआ पनीर और काजू डालें और अच्छे से मिलाएं।
-
अब इसे ढक दें और 3 मिनट तक पकाते रहें या जब तक पनीर फ्लेवर को अच्छी तरह से ना सोख ले, तब तक इसे पकाएं।
-
इसमें 1 टीस्पून कसूरी मेथी और 2 टेबलस्पून धनिया डालकर अच्छी तरह से मिलाएं।
-
अंत में तैयार काजू पनीर मसाला का रोटी या नान के साथ आनंद लें।